कंट्रोलरूम पर प्रदर्शन में सौहार्द्र बिगाड़ने की खुली चुनौती
उज्जैन। फिजियोथेरेपिस्ट के साथ छेड़छाड़ के बाद शनिवार को पुलिस कंट्रोलरूम पर सौहार्द्र बिगाड़ने की खुली चुनौती के बाद माहौल गरमा गया। हिन्दूवादी संगठन एकत्रित हो गया और कार्रवाई की मांग शुरू हो गई। देर रात माधवनगर पुलिस ने चुनौती देने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
शुक्रवार देर शाम मिर्ची नाला क्षेत्र में फिजियोथेपेस्टि युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था। युवती वर्ग विशेष समुदाय की है। जिसको लेकर समुदाय के लोग शनिवार दोपहर को पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे थे। जहां आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने सौहार्द्र बिगाड़ने की बात कहते हुए चुनौती दी कि सोमवार को सवारी निकालकर दिखाओ। जिसके बाद माहौल गरमा गया, युवक का चुनौती देते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया, कांग्रेस नेत्री नूरी खान भी शामिल थी। नूरी खान ने युवक की चुनौती से पलड़ा झाड़ते हुए समर्थन करने से इंकार कर दिया और कार्रवाई की बात कही। शाम को हिन्दूवादी संगठन एकत्रित हो गया और पुलिस कंट्रोलरूम पहुचंकर मामले में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी।