शिक्षक ने कक्षा छटवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

उज्जैन। कक्षा छटवीं के छात्र को शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीटा की उसका शरीर नीला पड़ गया। परिजनों ने छात्र की हालत देखी तो थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में शिक्षक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नईखेड़ी में रहने वाला प्रतिक पिता दीपक चौहान कक्षा छटवीं का छात्र है और मदरलैंड पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। स्कूल संचालक तरूण सिन्हा है, जिसने प्रतिक को क्लासरूम से अपने कक्ष में बुलाया और कक्षा में मस्ती करने की बात पर बेंत से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके हाथ-पैर नीले पड़ गये। जब छात्र घर पहुंचा तो परिजन हालत देख हैरत में पड़ गये। पिता स्कूल पहुंचे और बेटे को बुरी तरह पीटने की शिकायत शिक्षक से की। जिसे मामले का रफा-दफा करने का प्रयास किया। छात्र ने बताया कि टीचर का कहना था कि घर जाकर बताया तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा।
परिजन मामले की शिकायत लेकर भैरवगढ़ थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले में शिक्षक तरूण सिन्हा के खिलाफ धारा 323, 294, 190 में प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक तरूण सिन्हा ही है।

You may have missed