कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया
मंडलेश्वर । रामघाट मण्डलेश्वर से पवित्र नर्मदा जल लेकर निकले कावड़ियों का स्वागत नगर से बाहर किया गया भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत रोकड़े के साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष भगवान जाट डॉ धर्मेन्द्र पाटीदार युवा मोर्च मीडिया प्रभारी राजेश पवार मण्डल मीडिया प्रभारी भरत राठौड दुर्गेश कुमार राजदीप ने सभी कावड़ियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें स्वल्पाहार कराया ।कावड़ियों में गोलू मामा प्रिंस पाटीदार राकेश सड़वा संजय राठौड़ अंकित राठौड़ राजेश सड़वा गौरव पाटीदार सहित नगर के युवा और किशोर शामिल थे ।
संवेदना व्यक्त की : गत दिनों पिपल्या और धरगांव में कुछ महत्वपूर्ण भाजपा नेताओं का निधन हुआ था उनके घर पहुंचकर कृष्णकांत रोकड़े ने संवेदना व्यक्त की । पिपल्या के रतनलाल जाट और भगवान दास बिरला के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । ग्राम धरगांव के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश पाटीदार के निधन पर उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई ।
पिपल्या में बाटेंगे रुद्राक्ष
ग्राम पिपल्या में निकलने वाले शिवडोले में भाजपा नेता कृष्णकांत रोकड़े द्वारा भक्तो को रुद्राक्ष वितरित किये जायेंगे इस सम्बंध में पिपल्या में वरिष्ठ नेता भुवानीराम पाटीदार के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें रुद्राक्ष वितरण करने का निर्णय लिया गया बैठक में डॉ विश्व स्वरूप जोशी राजेश सोनी राजेश जाट और कृष्णकांत रोकड़े शामिल थे।