सुंदराबाद में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ अवसर पर निकला चल समारोह

रुनीजा। सत्संग हमें सन्मार्ग की ओर ले जाता है इसी से व्यक्ति में परोपकार दया और धार्मिक भाव का जागरण होता है। श्रीमद् भागवत श्रवण कर व्यक्ति प्रभु की भक्ति में लीन होकर अपनी जिंदगी को साकार कर सकता है। व्यक्ति में यदि दया, करुणा और दूसरों की भलाई करने का महान गुण होना चाहिए तभी मानव जीवन सफल है,। हमारे सभी ग्रंथ इसी बात की प्रेरणा देते हैं। उपरोक्त विचार ग्राम सुंदराबाद में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर भागवत प्रवक्ता पंडित कैलाश नारायण शर्मा ने व्यक्त किए । इस अवसर पर पूर्णाहुति हुई महा आरती में बड़ी संख्या में धमार्लुजन आयोजन सम्मिलित हुए।
महा प्रसादी का वितरण हुआ। श्रीमद्भागवत महापुराण समापन पर ग्राम सुंदराबाद के प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला गया, धर्म ध्वजा लहराते हुए भक्तगण श्रीमद् भागवत महापुराण की जय का कर रहे थे। ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूम रहे थे। जगह-जगह चल समारोह का स्वागत हुआ।इसी दिन रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक रितेश शर्मा ने संगीतमय सुंदरकांड एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति से कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की।