खाचरौद तहसील को जिला बनाने के लिए महाहस्ताक्षर अभियान अधिकार मंच के तत्वावधान में आयोजित

खाचरौद ।   नगर में खाचरौद अधिकारी मंच ने उज्जैन दरवाजा के कुम्हारवाड़ी रोड के चौराहे पर खाचरौद तहसील को जिला बनाओ के बेनर लगाकर महाहस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। सेल्फी पाइंट भी बनाया जिसमें अंकित है मैं खाचरौद तहसील को जिला बनाने का समर्थन करता हूँ जिसमें नगर व ग्रामीणजन हस्ताक्षर अभियान में सहयोग कर रहे हैं और संकल्प ले रहे हंै कि खाचरौद को जिला बनाने के लिये हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। पुरानी तहसील के मान सम्मान की बात है हम सब साथ हैं।
महाहस्ताक्षर अभियान को जनता सहयोग मिल रहा है। महिलाएँ भी अपनी कर्मभूमि के लिये हस्ताक्षर कर रही हैं। युवा भी आकर हस्ताक्षर कर रहे हैं कि खाचरौद का विकास हमारे भविष्य को संवारेगा। खाचरौद जिला अभियान को सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। कारवां बढ़ता जा रहा है। आगे अधिकार मंच गतिविधियों को लेकर तैयारियों में जुटा है। जैसे नगर बंद, काला दिवस, भूख हड़ताल आदि के लिए अधिकार मंच संकल्पित है। नगर का व्यापारी वर्ग भी तहसील हित में समर्थन दे रहा है।
नगर की सामाजिक संस्थाएं भी अब खुलकर मंच पर आने लगी है। खाचरौद के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ जनता उमड़ रही है।महाहस्ताक्षर अभियान के साथ साथ सोष्यल मिडीया पर सेल्फी लेकर पोस्ट की जा रही है।