तराना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न

पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा- सांसद फिरोजिया

तराना । भारतीय जनता पार्टी का तराना विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। सांसद अनिल फिरोजिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है। जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिला है। जैसे संबल योजना अंतर्गत प्रदेश के लाखों लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला प्रभारी विनोद शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, राजपालसिंह सिसोदिया, विधानसभा के प्रभारी अरुण भीमावत, विधानसभा संयोजक एवं जिला महामंत्री नाहरसिंह पंवार, विधानसभा विस्तारक उज्जवल जोशी आदि ने संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में वासुदेव पांडे सहित भाजपा के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।