महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया कपिलेश्वर गोशाला का भ्रमण
सारंगपुर । शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रकल्प दर्शन कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को गोशाला का भ्रमण करवाया गया। गौशाला के महंत पवन महाराज द्वारा गौशाला के उद्देश्य के बारे में बताया गया एवं कहा गया कि गौशाला का उद्देश्य गो सेवा करना है ना कि पैसा कमाना। इस मौके पर कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं गोशाला समिति के अध्यक्ष पीएस मंडलोई ने छात्रों को गोशाला प्रबंधन के बारे में बताया और कहा कि गायों का बेहतर स्वास्थ्य और उनकी अच्छी तरह से देखभाल एवं साफ सुथरा आवास और चारे के साथ संतुलित पशु आहार भी दिया जाना जरूरी है। प्राचार्य डॉ. ममता खोइया ने बताया कि भारत में गायों का आर्थिक एवं धार्मिक महत्व भी है। भ्रमण के दौरान संयोजक डा. विमल लोदवाल, जनभागीदारी सदस्य ओम राठी, महेश शर्मा, आदित्य शर्मा, प्रदीप गुर्जर आदि उपस्थित रहे।