प्लेटफार्म नंबर एक और पांच की दूरी होगी कम, रेल मंत्री ने दिए निर्देश
इंदौर। अपने पहले इंदौर दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार सुबह 10.30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक से स्टेशन का अवलोकन शुरू किया। वे प्लेटफार्म नंबर पांच तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान दोनों प्लेटफार्म की दूरी को अधिक बताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को आने-जाने में होने वाली असुविधा से बचाया जा सके।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह विमान द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य स्थानीय नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद रेल मंत्री वैष्णव सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। वे प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।