सन्त शिरोमणि रविदास का सपना पांच सौ साल बाद मोदी जी ने किया पूरा

मंडलेश्वर ।  समरसता का सन्देश लिये सन्त रविदास मंदिर निर्माण यात्रा रविवार मंडलेश्वर पहुंची जिसका नगर में भव्य स्वागत किया गया । नर्मदा पुल पर कसरावद विधानसभा से आई यात्रा का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया नर्मदा पुल पर माँ नर्मदा का पूजन किया गया । यहाँ बड़वाह विधायक सचिन बिरला यात्रा प्रभारी नपाध्यक्ष करही नंदकिशोर खेडेकर पूर्व विधायक भूपेन्द्र आर्य राजकुमार मेव कृष्णकांत रोकड़े प्रमिला साधौ सहित महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नेतागण उपस्थित रहे । यात्रा जेल रोड से राम मंदिर वाचनालय स्कूल ग्राउंड होती बस स्टैंड पहुंची जहाँ मंच लगाकर विभिन्न संगठनों द्वारा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । बड़वाह रोड बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर भी यात्रा का स्वागत किया गया यहाँ बाबा साहब की प्रतिमा पर भी नेताओ ने माल्यार्पण किया इसके बाद यात्रा मंडी प्रांगण श्रीनगर पहुंची जहाँ समारोह पूर्वक यात्रा का स्वागत किया गया । यात्रा कलश और ज्योति को सर पर रखकर मंच पर लाया गया ।जहाँ अतिथियों ने सन्त रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया यात्रा प्रभारी नंदकिशोर खेड़ेकर हरि गाडगे और लच्छीराम नागरे ने अतिथियों स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार ने किया ।पूर्व विधायक भूपेन्द्र आर्य ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार ने हमारे महापुरुषों की सुध ली है कांग्रेस ने कभी हमारे महापुरुषों की ओर ध्यान नही दिया ।हमारी सरकार ने बाबा साहब के जन्म स्थल को स्मारक के रुप में विकसित किया अब सन्त रविदास जी का भव्य मंदिर मोदी सरकार सागर में बनवाएगी । पूर्व विधायक राजकुमार मेव ने भी यात्रा का शब्दो से स्वागत किया ।
विद्यार्थियों को दिये प्रमाण पत्र
समरसता यात्रा के पूर्व सन्त रविदास के जीवन पर आधारित निबन्ध चित्रकला गायन भाषण रंगोली आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन क्षेत्र की शासकीय शिक्षण संस्थाओ में किया गया था क्षेत्र की शासकीय हायर सेकण्डी स्कूल मण्डलेश्वर शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल मण्डलेश्वर शा कन्या परिसर महेश्वर , उच्चतर माध्यमिक स्कूल नान्द्रा , बड़वेल , धरगांव , गुलावड , बबलाई , आशापुर एव हाय स्कूल छोटी खरगोन ,कतरगांव ,कवड़िया ,काकड़दा एव बठौली के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते ।