विधायक व सांसद के नहीं चाहने से नगर को नहीं मिला तहसील का दर्जा
पिपलियामंडी। विगत वर्षों पूर्व जिला विभाजन के समय विद्या मंदिर को तहसील का दर्जा दिया जाना प्रस्तावित था लेकिन क्षेत्रीय विधायक और सांसद के नई जाने से पिपलिया मंडी को तहसील का दर्जा नहीं मिल सका। जबकि दलगत राजनीति से हटकर कई संगठनों द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की जंग दर्शन यात्रा में आए तब जनता की पुरजोर मांग रखी गई।उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विष्णु फरक्या तथा पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मंदसौर जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक तहसीलें हैं साथ ही नीमच में जीरन मनासा रामपुरा, गरोठ, सीतामऊ, सुवासरा,जावद में भी की तहसीलें हैं, इन सभी तहसीलों मैं सबसे अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र पिपलियामंडी है, इसलिए पिपलिया को प्राथमिकता से लेते हुए तहसील का दर्जा दिया जाए।