151 जोड़ो ने किया 151 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन अभिषेक
मण्डलेश्वर। रामघाट नर्मदा तट पर पवित्र श्रावण मास में प्रात: 9 बजे से साढ़े बारह बजे तक पार्थिव शिवलिंगों का पूजन अभिषेक किया गया । पंडित नरेन्द्र जोशी बड़वाह ने यह पूजन सम्पन्न कराया । नगर के 151 जोड़ो में लोकेश सोनी रीतेश पाटीदार दिलीप पाटीदार सहित यजमान शामिल थे। पूजन अभिषेक के बाद आरती की गई एव प्रसाद वितरण किया गया।