50 बच्चों ने अपनी प्रतिभा बढ़ाने हेतु मंचन का आयोजन किया

मन्दसौर। रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा.की पावन प्रेरणा से लगभग 50 बच्चों ने यदि मैं होता तो, यही मैं होती तो शब्द के अनुरूप विभिन्न पात्र बनकर अभिनय किया। बच्चों ने राम, विवेकानन्द, महासती मैना सुन्दरी, श्री चंदन बाला, माता लक्ष्मी एवं जज व वकील की वेशभूषा पहनकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। प्रात: ९ से 11 बजे तक लगभग दो घण्टे की इस अनुपम प्रस्तुति को धर्मसभा में सभी ने सराहा। मंदसौर में पहली बार इस प्रकार बच्चों ने अपनी अभिनव क्षमता की प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को महेन्द ्रकुमार खाबिया परिवार व पारसमल पारख परिवार के द्वारा पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किये। दोपहर में बच्चों को धर्म की शिक्षा देने हेतु शिविर लगाया गया। इस शिविरि में बड़ी संख्या में बच्चों ने भागीदारी की। बच्चों को नवकार महामंत्र, सामायिक, प्रतिक्रमण एवं जैन आगमों की जानकारी साध्वी रयणपूर्णा श्रीजी म.सा. व अन्य साध्वियों द्वारा दी गई।