विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
मन्दसौर। स्थानीय सुदामा नगर रामटेकरी पर ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों के साथ मारपीट कर आरोपियों ने शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मंदसौर कोतवाली पर भादवि की धारा 353, 294, 323, 506-34 में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मंदसौर कोतवाली पर शनिवार को इस घटना की रिपोर्ट मुकेश पिता भोलाराम यादव बिजली लाईन परिचारक ने की हे कि आरोपियों द्वारा बिजली विभाग के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर शासकीय कर्मी व संविदा कर्मियों के साथ मारपीट की व गाली गलोच व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष पिता गोपालदास बैरागी और लाखनदास पिता गोपालदास बैरागी निवासी सुदामा नगर रामटेकरी मंदसौर मंदसौर के खिलाफ उक्त धाराआें में प्रकरण दर्ज किया।