मेडिकल व सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स की लंबित मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा
रतलाम। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स यूनियन राज्य के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर सेल्स प्रमोशन उद्योग में कार्यरत मेडिकल व सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मध्य प्रदेश राज्य के उपाध्यक्ष अश्विनि शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 2 में संशोधन कर सेल्स प्रमोशन को जोड़ा जाए। ताकि दवा एवं अन्य उद्योगों में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एम्पलाई को कर्मकार की श्रेणी का लाभ मिल सके। कामरेड तोमर ने कहा कि अन्य मांगों में मिनिमम वेजेस का रिवीजन कर 26 हजार न्यूनतम वेतन घोषित करने, 8 घंटे कार्य का नोटिफिकेशन एवं सिर्फ सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज एक्ट 1976 का मध्यप्रदेश राज्य में कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अभिषेक जैन, राशिद खान, स्नेहिल मोघे, संजय व्यास, निखिल मिश्र शामिल रहे।
पीएम श्री विद्यालय में हुआ जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन
बड़वानी। पीएम श्री विद्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ बड़वानी में नगर पालिका अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित नगरीय पार्षदो एवं एसएमडीसी सदस्यों के द्वारा आयोजित जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 से 28 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।