प्राचीन शिवलिंग पर सहस्त्र धारा अभिषेक का आयोजन किया
रतलाम। पवित्र अधिक व श्रावण मास में श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला नगरसभा की विभिन्न सदस्य प्रकृति व देव दर्शन के तहत जिले के ताल तहसील में प्राचीन बटवाडीया हनुमान मंदिर में पूजन, दर्शन व शिवलिंग पर सहस्त्र धारा अभिषेक किया। इस दौरान संतो के धाम पहुंचकर संतो से आशीर्वाद भी लिए। अध्यक्ष सविता तिवारी, शेला बटवाल, सुनंदा पंडित पद्मा चाष्टा, कुसुम आचार्य, गुंजा व्यास, वंदना जोशी सहित विभिन्न सदस्य मौजूद थी।