भय्या बहनों ने कावड यात्रा निकाल कर बाबा भोले का किया जलाभिषेक
रुनिजा। ग्राम भारती बड़नगर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बालोदा कोरन में सावन के पवित्र माह में कमला एकादशी के अवसर पर विद्यालय प्रांगण से गांव के ही रुद्र महादेव मंदिर तक विद्यालय के भैया बहिन, आचार्य परिवार एवं संयोजक मंडल के द्वारा एक विशाल कावड़ यात्रा निकालकर बाबा रूद्रमहादेव को जलाभिषेक किया गया । कावड़ यात्रा गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ निकाली गई । इस यात्रा में विद्यालय के अभिभावक बापूलाल चौधरी, अमृतलाल गहलोत, रामगोपाल मोहरी, दशरथ गहलोत, प्रकाश मकवाना , महेश मोहरी, नागेश्वरदास बैरागी, सहित भय्य्या बहनो हाथ मे जल के कलश थे। इस भव्य आयोजन में मंदिर के पुजारी लालनाथ योगी आदि का विशेष सहयोग रहा ।