कावड़ यात्रा में खूब लगे बोल बम के जयकारे

बिछड़ौद।  बिछड़ौद से ग्रामीण शनिवार को अपनी मन्नतों को लेकर कावड़ यात्रा के रुप में पैदल चलते हुए बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। कावड़ यात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं श्री मारुतिनंदन हनुमान मंदिर समिति के बैनर तले सार्वजनिक रूप से निकाली गई। यात्रा में करीब 1 हजार यात्री और महिलाएं शामिल हुए। कावड़ यात्री करीब 40 किमी की पैदल यात्रा कर भगवान शिवजी और बोल बम के जयकारों के साथ उज्जैन पहुंचे। जहां यात्रीगणों ने बाबा महाकालेश्वर भगवान का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करते हुए अपनी मन्नतों को पूरा किया। अंचल के कांवड़ यात्रियों ने बताया कि करीब 4 वर्षों से सावन माह में भगवान शिव की आस्था को लेकर कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। जोकि अब हर वर्ष निरंतर जारी रहेगी।