ताजियों का जुलूस निकालकर इमान हुसैन की शहादत को याद किया

बिछड़ौद। हम आशिके हुसैन का बस एक हैं नारा हो सबसे बुलंद दुनिया में भारत ये हमारा। शनिवार को मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय ने पारंपरिक तरीके से मुस्लिम समुदाय ने शहर में जुलूस निकाल कर मुहर्रम पर्व मनाया। शहर की गलियों में ताजियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। पारंपरिक जुलूस शहर के कई हिस्सों से होता हुआ करबला पहुँचा। इस मौके पर आस पास के गांवों से लोग भी इकट्ठा हुए और मैन चौक में लगभग दो घंटों तक लाठियों से लड़ाई का करतब दिखाया और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने भी देर रात आकार सुरक्षा का जाइजा लिया। वही नायब तहसीलदार रूपकला परमार करबला तक पुलिस के साथ तैनात रही।