मप्र में 29 डीएसपी एडिशनल एसपी बनाए, 2 आईपीएस प्रमोट; इंदौर- उज्जैन भी प्रभावित
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 29 डीएसपी प्रमोट कर एडिशनल एसपी बनाए गए हैं। 59 एएसपी के ट्रांसफर हुए। इसमें इंदौर ,भोपाल, उज्जैन ,आगर मालवा, बड़वानी आदि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने दो सीनियर आईपीएस के प्रमोशन किए हैं। गृह विभाग ने 19 टीआई को मानसेवी डीएसपी भी बनाया है। ये आदेश सोमवार को जारी हुए। रविवार रात 18 आईएएस के तबादले आदेश जारी हुए थे।
1989 बैच की आईपीएस सुषमा सिंह को प्रमोट करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक, सतर्कता बनाया गया है। वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का जिम्मा संभाल रही थीं। इसी तरह 1990 बैच के आईपीएस डॉ. एस डब्ल्यू नकवी को विशेष पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स बनाया गया है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स के पद से प्रमोट किया गया है।
आधी रात बदल दिए इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभागायुक्त
मध्यप्रदेश शासन ने रविवार आधी रात को 18 आईएएस के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 5 जिलों के कलेक्टर और 4 संभागों के आयुक्त भी बदले गए हैं। भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त बनाया गया है। इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है। उज्जैन के संभाग आयुक्त संदीप यादव की जगह संजय गोयल को उज्जैन संभाग का नया कमिश्नर बनाया है।