यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा प्रशासन छुटभैया नेता लगे अपनी टांग अडाने में

राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लाख जतन किए जा रहे, मगर स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। कारण यातायात थाना प्रभारी व्यवस्था को सुधारने का प्रयास तो करते हैं मगर सत्ता में बैठे कतिपय छुटभैया नेता अपनी टांग अडाने में देर नहीं करते, पीपल चौराहा, मातृछाया कांप्लेक्स, नगर पालिका और अहिंसा द्वार पर यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चालक अपने वाहनों को रोड पर खड़ाकर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है, जिसे छुटभैया नेता अपनी सफल राजनीति समझ बैठते हैं,

मातृछाया कांप्लेक्स के सामने आरक्षक राहुल सिंह राजपूत अपने अधिकारी उप निरीक्षक हबील लकड़ा के साथ मय बल के शासकीय वाहन से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने हेतु वाहनो को हटा रहे थे और माइक से एलांउस भी करते जा रहे थे मातृछाया कॉम्प्लेक्स के सामने आम रोड पर एक फोर व्हीलर कार राज पिपलोटिया द्वारा खड़ी कर दी जिससे आवागमन व आने जाने वालों को काफी परेशानी होने लगी राज पिपलोटिया से जब अपना वाहन हटाने के लिये कहा तो कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल से अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई और आरक्षक को जान से मारने की धमकी दी, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना