डीएलएड की परीक्षा अगस्त दूसरे सप्ताह से, 18 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

इंदौर।  निजी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थी डीएलएड करने में लगे हैं। जून में होने वाली डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो महीने देरी से करवाई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। अगस्त दूसरे सप्ताह में पेपर रखे गए है। मंडल डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष का टाइम टेबल पोर्टल पर अपलोड कर दिया। 17 से 28 अगस्त तक परीक्षा रखी है। मंडल ने कई कालेजों में केंद्र बनाए है। लगभग 18 हजार विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन अप्रैल-मई के बीच मांगवाए गए। कुछ जिलों के विद्यार्थी फार्म नहीं भरा पाए। इसके चलते मंडल ने पंद्रह दिनों के लिए फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ाई। अधिकारियों का कहना है कि डीएलएड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी जल्द ही अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे।