मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप का रिजल्ट जारी कॅरियर सेल के मार्गदर्शन से सिलेक्ट हुए युवाशहीद भीमा नायक

 बड़वानी। बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जनसेवा मित्रों के चयन के लिए युवाओं को तैयारी करवाई गई थी। आज उसका रिजल्ट आ गया है। इस योजना के अंतर्गत बड़वानी जिले से 105 और पूरे मध्यप्रदेश से 4695 अभ्यर्थी मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में चुने गये हैं। ये शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में धरातलीय स्तर पर कार्य करेंगे।
कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि कॅरियर सेल ने आॅनलाइन और आॅफलाइन तैयारी करवाई। कॉलेज में कार्यशालाएं आयोजित करके मार्गदर्शन दिया गया। विद्यार्थियों को बड़वानी जिले के सीएम फेलो श्री विनय शर्मा ने मार्गदर्शन सत्रों में विद्यार्थियों को आवेदन तथा चयन की प्रक्रिया समझाई एवं उन्हें इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए परामर्श दिया। साथ ही कॅरियर सेल ने आॅनलाइन प्लेटफार्म यू-ट्यूूब के माध्यम से पूरे प्रदेष के युवाओं तक पचास से अधिक वीडियो के द्वारा इंटरव्यू के हर पहलू से संबंधित जानकारी, मॉक इंटरव्यू, पहली बैच के जनसेवा मित्र श्री अजय पाटीदार का अनुभव, इस बैच में प्रभावी इंटरव्यू देकर सिलेक्ट होने वाले श्री शिवम पाटीदार के इंटरव्यू के अनुभव भी वीडियो के माध्यम से सभी जिलों में पहुंचाएं। रिजल्ट आने के बाद हमारे पास मध्यप्रदेश के कई जिलों से युवाओं के संदेश आ रहे हैं कि उनके चयन में बड़वानी के कॅरियर सेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।