संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा में शामिल अपार जनसमूह का इंद्र ने किया स्वागत

रुनिजा ।  सन्त शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा रतलाम जिले से चलकर उज्जैन जिले में प्रवेश करनें पर तीन जिलों की सीमा पर उज्जैन जिले ग्राम रुनीजा में यात्रा का भगवान इंद्र ने बारिश की फुहारों से तो बड़ी सँख्या उपस्थित नागरिकों ने ढोल धमाको के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा सातरुंडा से रुनीजा की ओर उज्जैन जिले के लिए प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ी तो जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा जिलाअध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला, पूर्व विधायक मुकेश पंड्या , नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा रुनीजा खरसोद कला मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर , यात्रा प्रभारी गणपत डाबी जन अभियान परिषद के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने रुनीजा से 2 किलोमीटर दूर रतलाम और रुनीजा की सीमा के बीच यात्रा की पुष्प वर्षा कर अगवानी की। और उसके बाद वहां से यात्रा डीजे और ढोल धमाकों के साथ रुनीजा की ओर रवाना हुई। जैसे यात्रा रुनीजा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ज्ञानेश्वर महा मंदिर पर पहुंची तो बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति और भाजपा नेताओं ने यात्रा की ढोल धमाके के साथ कलश यात्रा निकालकर यात्रा को स्वागत मंचा तक लाये। इस अवसर ,पंचायत परिवार रुनीजा ,गजनी खेड़ी , बडगावा , खेड़ावदा से लाए गए मिट्टी के व जल के कलश भेट किये तथा भगवान रविदास की चरण पादुका और चित्र का पूजन जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला, रुनिजा सरपंच ज्योति मईड़ा, खेड़ावदा सरपंच राजेश धाकड़, सचिव राजाराम चोधरी, राजेन्द्र भबोर, अखिलेश दूबे सहित जन अभियान परिषद के सदस्यो आदि ने पूजा अर्चना की कार्यक्रम बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने जयकारों के साथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा का ओएसिस एकेडमी विद्यालय परिवार द्वारा भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा की अगवानी करने भाजपा नेता जयप्रकाश त्रिवेदी, गणेश रावल दशरथ सिंह पण्ड्या, जय सिंह राठौड़ सुनील यादव, संजय शर्मा, श्याम शर्मा, रेखा वर्मा, विनीता वर्मा, राजू मिश्रा सहित कई भाजपा नेताओं ने यात्रा की पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर अजय हिंगे, तहसीलदार माला राय , महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अशोक सिंह परिहार, पर्यवेक्षक हितेषी परिहार, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र सिह पँवार, हल्का पटवारी संग्राम सिंह चौधरी, अनामिका गुप्ता सहित कई अधिकारी कर्मचारी के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे।