थाने में आस्था का सेलाब..भगवान शंकर और बजरंगबली हुए विराजमान..
उज्जैन। पुलिस और जनसहयोग से थाना नागझिरी में थानेश्वर मंदिर का निर्माण कर भगवान शंकर और बजरंगबली प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा,
की गई है।
थाने में में बही आस्था की गंगा…खाकी में दिखा धार्मिक भाव…..
Video Player
00:00
00:00
उज्जैन के थाना नागझिरी के परिसर में पुलिस और जनसहयोग से एक मंदिर का निर्माण हुआ है। रविवार को मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हुई। यहां भगवान शंकर और भगवान बजरंगबली की प्रतिमा रखी गई। पूजन पाठ किया गया इस। अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गई। यहां नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है। यहां बता दे कि थाना नागझिरी की बिल्डिंग भी नई बनी है। इसके पहले यह थाना कंटेनर में चल रहा था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी पुलिसकर्मी अधिकारी व क्षेत्रवासी शामिल हुए।
Video Player
00:00
00:00
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी