सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर संपन्न

तराना ।   सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीटिंग हॉल में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और सोनू नवचेतना फाउंडेशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डॉ जूही बारिया एवं डॉ स्मिता पाटीदार द्वारा की गई एवं उन्हें दवाइयां तथा पोषण आहार वितरण किया गया। उपस्थित सभी 570 महिलाओं को अतिथियों द्वारा गुड ,चने,एवं दलिया वितरित किया गया। कार्यक्रम में नाहर सिंह पवार द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया गया।
नगर मंडल अध्यक्ष आकाश बोडाना द्वारा मां एवं बच्चे के आहार के बारे में बताया गया। सुभाष जोशी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक लगना चाहिए और अधिक से अधिक आमजन को इसका लाभ लेना चाहिए। सोनू नव चेतना फाउंडेशन के डॉ दुर्गेश द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं शिविर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों द्वारा तराना हॉस्पिटल स्टाफ का साल एवं पुष्प माला के द्वारा स्वागत किया गया।तराना व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद विश्वकर्मा, ,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश गवली , मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर राकेश सिंह जाटव, क्लेरा मेहड़ा, सुपरवाइजर सुरेश चंद जैन ,ताज मोहम्मद जागीरदार, दिनेश श्रीवास्तव, रवि बांथडा,पांचू कासुमरिया, दिव्या चौधरी ,गोरी गहलोत ,अनुराधा शर्मा, ब्रजेश लखेरा ,हुकम सिंह एवं करण आदि उपस्थित थे।
संचालन ब्रह्मानंद पाटीदार ने किया एवं आभार प्रमुख विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद अर्गल द्वारा किया गया ।