शासन प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों को बैंकों में प्रस्तुत करें-कलेक्टर

रतलाम ।  कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार शाम बैठक लेकर शासन प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जिले का आवंटित लक्ष्य के अनुरूप विभाग प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया तथा बैंक प्रबंधक उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रकरणों की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंक को प्रकरणों में स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया। जनजाति कार्य विभाग की बिरसा मुंडा तथा अन्य योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिकारी शासन की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए अधिक मेहनत करे। जिले के जनजातीय क्षेत्र में जनजाति बंधुओं के लिए लागू बिरसा मुंडा, टंट्या मामा तथा अन्य लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रूचि लेने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।