मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पर बिठाया

मन्दसौर ।  बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले के पिपलियामंडी आये। जहां उनको ज्ञापन देने के लिये जा रहे कांग्रेसिंयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पिपलियामंडी से गिरफ्तार कांग्रेसजनों को पुलिस ने घण्टों गाड़ी में घुमाकर मंदसौर नईआबादी पुलिस थाना लाया गया जहां बिठाये रखा। मंदसौर वायडी नगर थाना पुलिस ने भी कांग्रेसजनों का गिरफ्तार किया तथा बाद में बिना शर्त रिहा किया।
मंदसौर से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पिपलिया मंडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन इनको वाय डी नगर पुलिस द्वारा रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया गया। ज्यादातर नेताओं ने विरोध स्वरूप काले वस्त्र धारण कर रखे थे ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा सहित सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा घोषणावीर मुख्यमंत्री की इन्हीं सब घोषणाओं को याद दिलाने के लिए जब कांग्रेसजन पिपलिया मंडी जा रहे थे तब पुलिस द्वारा बलपूर्वक हमें गिरफ्तार कर लिया गया जो निंदनीय है। युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी घोषणाएं और उनके वादे याद दिलाने हम लोग पिपलिया मंडी जा रहे थे लेकिन हर बार की तरह मुख्यमंत्री डर गए और उन्होंने पुलिस को आगे करके हम सब को गिरफ्तार कर लिया है जो कि लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री आदित्य पाटिल,वहीद जैदी,कांग्रेस नेतागण निर्मल बसेर विजय जैन, दशरथ सिंह राठौड़, कमलेश जैन, नवीन शर्मा, विश्वास दुबे, मोहम्मद खलील खान आदि थे।
प्रदेश कांग्रेस सचिव तरूण खिंची ने बताया कि कांग्रेसजन गांधीवादी तरीके से पिपलियामंडी पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन कांग्रेसजनों को बर्बरता व बलपूर्वक पुलिस गाड़ी में ढकेला गया। पुलिस कांग्रेसजनों को पिपलियामंडी से मल्हारगढ़, नारायणगढ़, बुढ़ा डोरवाड़ा अभिनंदन नगर, अलावदाखेडी होते हुए नईआबादी थाने लेकर आये। जहां गिरफ्तार कर घण्टों बिठाये रखा।