6 अगस्त से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा होगी

मन्दसौर। श्री सनातन यात्रा सेवा समिति द्वारा दिनांक 6 से 12 अगस्त तक संजय गांधी उद्यान स्थित पं. मदनलाल जोशी सभागार में द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री शिवमहापुराण कथा आयोजित होगी। इस सात दिवसीय दिव्य कथा में व्यास पीठ पर पं. श्री विष्णुजी शर्मा (रठाना वाले) द्वारा अपनी ओजस्वी रसमयी अमृतमयी वाणी से संगीतमय कथा का श्रवण कराया जाएगा। यह कथा प्रतिदिन दोप. १ से सायं ५ बजे तक होगी। इस भव्य आयोजन को लेकर सनातन यात्रा सेवा समिति की एक बैठक तीन छत्री बालाजी पर पं. विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें कथा की तैयारियों को लेकर निर्णय लिये गये। बैठक में कथा के सूत्रधार समाजसेवी कमलेश सोनी (इन्द्राणी ज्वेलर्स) ने कहा कि कथा की प्रारंभ में निकलने वाली कलश यात्रा के लिये ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़कर कलश यात्रा को भव्य रूप दिया जाये। समिति के अध्यक्ष पत्रकार नरेन्द्र धनोतिया ने बताया कि ६ अगस्त, रविवार को प्रात: ९ बजे गांधी चौराहा स्थित श्री विश्वपति शिवालय से विशाल पौथी कलश यात्रा निकलेगी। जो कथा स्थल संजय गांधी उद्यान पहुंचेगी जहां कथा का शुभारंभ होगा। कथा के दौरान नि:शुल्क रुद्राक्ष का वितरण भी होगा। बैठक में राजेश पुरोहित कयामपुर, क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज अध्यक्ष वरदीचंद कुमावत, उमेश परमार, सीमा महेश नागर, राहुल माली ने भी सुझाव दिये। संचालन शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने किया। आभार समिति सचिव कैलाश पालीवाल ने माना।