मलेरिया की रोकथाम के लिए तालाब में डाली मछलियां

तनोड़िया ।  3 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग तनोड़िया ने डेंगू एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिये तनोड़िया तालाब में गंबूसिया मछलियां डाली जिससे तालाब का पानी स्वच्छ रहे एवं बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु नष्ट हो। सुपरवाइजर हरिनारायण राठोर, सीएचओ मनीष मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार मित्तल, एएनएम मीनाक्षी अजमेरिया, आशा कार्तकर्ता धापूबाई भिलाला, हवबाई वर्मा उपस्थित रहे। गूंदीकला में सर्वेश्वर वैष्णव, झालरा में राजेश पाटीदार, पीपलवां खुर्द में नबिता शर्मा एवं श्याम सेन ने गंबूसिया मछलियां तालाब एवं कुओं में डाली।