चौबीस घंटे के दौरान जिले की 6 तहसीलों में वर्षा हुई

उज्जैन। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 5 अगस्त की प्रात: तक जिले की छह तहसीलों में बारिश हुई है। इस दौरान घट्टिया तहसील में 3.1, खाचरौद में 2, बड़नगर में एक, झारड़ा में एक, तराना में 4 एवं माकड़ोन तहसील में 2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस तरह इस मानसून सत्र में अभी तक जिले में औसत 539 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 453.3 मिमी वर्षा हुई थी।

कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक जिले की उज्जैन तहसील में 603 मिमी, घट्टिया में 367.3, खाचरौद में 515, नागदा में 665, बड़नगर में 508, महिदपुर में 505, झारड़ा में 610, तराना में 682.6 और माकड़ोन तहसील में 395 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 481 मिमी, घट्टिया में 518, खाचरौद में 383, नागदा में 621, बड़नगर में 361, महिदपुर में 468, झारड़ा में 361, तराना में 501 और माकड़ोन तहसील में 377 मिमी वर्षा हुई थी।

You may have missed