गंगासागर जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौटे पोरवाल परिवार का किया स्वागत
पिपलियामंडी। स्थानीय पोरवाल परिवार रिंछा वाले श्री प्रकाश पोरवाल तथा निंबावास वाले श्री पूनमचंद धनोतिया मय दंपति से गत दिनों जगन्नाथ पुरी नेपाल गंगासागर आदि तीर्थ स्थानों के दर्शन के पश्चात आज शनिवार को पिपलिया मंडी लौटे। कुशल पूर्वक यात्रा संपन्न होने पर टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर पूजन अर्चना कर बालाजी भगवान को कोटी कोटी वंदन पश्चात आपका स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चौथमल गुप्ता, मांगीलाल पोरवाल, राजू पोरवाल, दिनेश गुप्ता, रमेश पोरवाल, बंशीलाल पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल, किशोर रोचानी,गोविंद पोरवाल सहित सभी स्नेही जनों ने शुभकामना देते हुए पोरवाल परिवार का स्वागत किया।
भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए संपन्न हुआ खेड़ा देव पूजन