प्राचार्य द्वारा शासकीय हाई स्कूल बड़वानी का बदला शैक्षणिक माहौल
बड़वानी । शासकीय हाई स्कूल बड़वानी का बदलता शैक्षणिक माहौल के लिए प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा प्रयासरत है और उनमें से एक नवाचार यह है कि वह विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेष्ठ कार्य व्यवहार करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित करना है इसी कड़ी में आज 4 अगस्त शुक्रवार को संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री दिलीप राठौर का सम्मान किया गया ।साथ ही विद्यालय के कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों में से सर्वश्रेष्ठ 10 छात्रों का चयन कर उनकी विद्यालय में सतत उपस्थिति, उनका कार्य व्यवहार, अनुशासन, उनकी अध्ययन की शैली, पढ़ाई के प्रति उत्साह को देखते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्य संतोष मिश्रा द्वारा छात्रों को पुरस्कार के रूप में बाल पेन का वितरण किया गया, ताकि बच्चे दोगुने उत्साह से अपने आने वाले जीवन में आगे बढ़ सके । समस्त स्टाफ ने प्राचार्य संतोष मिश्रा द्वारा किये गये पहल सराहना की ।