अवैध शराब के खिलाफ करवाई, एक दर्जन के लगभग आरोपी गिरफ्तार
रतलाम । जिले के नवागत एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा पुलिसकर्मी और अधिकारियों के प्रति दिन के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए डायरी सिस्टम लागू करने और अवैध धंधों खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद पूरा महकमा एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 16 हजार रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब जप्त की है। 1 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा अपने चार्ज लेने के अगले ही दिन जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपनी सख्त कार्यप्रणाली से अवगत करा दिया था। नवागत एसपी ने अवैध कारोबार के खिलाफ भी सख्ती के निर्देश दिए थे। थाने में किस व्यक्ति ने क्या काम किया इसकी निगरानी लिए डायरी सिस्टम भी एसपी ने लागू कर दिया है। निदेर्शों का असर सभी थाना क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। आलोट, ताल, जावरा, नाली, बड़ावदा, सैलाना, रावटी स्टेशन रोड थाना और माणक चौक थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग- अलग कार्रवाई में 73 लीटर कच्ची शराब, 166 क्वार्टर देसी शराब तीन पेटी बियर जप्त की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 16,500 रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त कर 1 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।