गुजराती स्कूल में नव निर्मित भवन और प्रयोगशाला का उद्घाटन
रतलाम । हमने जहा विद्या अध्ययन किया हो, वहां के प्रति कर्तव्य पालन का अवसर बडे सौभाग्य से मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में जब नित नए आयाम बने, तब श्री गुजराती समाज ने सफलतापूर्वक स्कूल संचालन कर अनुकरणीय कार्य किया है। समाज से बडा कुछ नहीं होता, उसकी सेवा कर समाजसेवी टी एस अंकलेसरिया ने मिसाल पेश की है। यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने न्यू रोड स्थित श्री गुजराती समाज इंगलिश मीडियम स्कूल में नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला का उदघाटन करते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री काश्यप और समाजसेवी टी एस अंकलेसरिया का स्कूल समिति ने अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष किशोर भाई खिलोसिया, ट्रस्टी हसमुखभाई शाह,डॉ कीर्ति शाह,सचिव शंकर भाई पटेल,कोषाध्यक्ष सुरेश भाई शाह, प्राचार्य संजय राज दुबे, भूमिका क्रिस्टी, राजश्री जोशी, पार्षद शबाना खान एवं हीना बेन उत्सव मेहता मंचासीन रही। श्री काश्यप ने अपने स्कूल जीवन का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पहले गुरू शिष्य को समझाइश के लिए सजा देते, तो उसका जीवन सुधर जाता था।