एक ही दिन में 6 शासकीय ट्रांसफार्मरों से चुराया 850 ली. आईल जप्त, आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर । जिले के दलौदा थाना पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर 6 ट्रांसफार्मर से चुराया गया 850 ली. आईल को 15 केनो मे भरकर सरसौद मगरे में छुपाया था जिसे जप्त किया गया। जप्त आइल की कीमत १ लाख 70 हजार रुपये है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन एमपी 37जीए2832 भी जप्त किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 31 जुलाई को अमृतराम पिता भेरा भील के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर से करीब 190 लीटर आईल चोरी हुआ था। इसी प्रकार इसी दिन कारूलाल खेमराज का खेत ग्राम धुंधडका के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर से 190 ली. आईल चोरी हुआ। तीसरी घटना में गोविंद के खेत से सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर से करीब 90 लीटर आईल चोरी हुआ। चौथी घटना 30 व 31 जुलाई की मध्यरात्रि मथुरालाल पिता लक्ष्मण सुथार के खेत पर हुई जहां से करीब 100 लीटर आईल चोरी हुआ। पांचवी घटना में सीताराम के खेत पर लगे सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर से करीब 90 लीटर चोरी हुई तथा छठी घटना 31 जुलाई को ही नंदराम पिता अखीराम पाटीदार के खेत पर लगे सार्वजनिक शासकीय ट्रांसफार्मर से करीब 190 लीटर आईल चोरी हुई। इन सभी घटनाओं को कारित करने में पिकअप वाहन एमपी 37जीए2832 का उपयोग होना बताया। दलौदा पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर उक्त पिकअप को सरसोद फाटक के पास रोका तथा ड्राइवर कृष्णा (22) पिता प्रकाश निनामा जाति भील निवासी ग्राम भिडावद न.३ थाना बडनगर उज्जैन से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने व उसके साथी शंकरलाल पिता भेरु निनामा निवासी ग्राम आमलीपाडा थाना बिलपांक जिला रतलाम ने उक्त सभी 6 विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की थी। आईल की 15 केने सरसौद मगरे पर छुपाकर चले गये थे। आरोपी की निशानदेही से कुल 850 लीटर आॅयल की 15 केने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में शंकरलाल फरार है।