लायंस क्लब के नि:शुल्क नेत्र शिविर में 176 रोगियों का नेत्र परीक्षण
मन्दसौर । लायंस क्लब मंदसौर का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर परफेक्ट आई हॉस्पिटल पर संपन्न हुआ।नि:शुल्क नेत्र शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मजहर हुसैन ने १७६ रोगियों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श दिया। इस दौरान ३५ मोतियाबिंद पीड़ित रोगियों का चयन नि:शुल्क आॅपरेशन हेतु किया गया। इस अवसर पर डॉ. हुसैन ने मरीजों और उनके अटेंडर्स को आई फ़्लू याने आँख आने की बीमारी को लेकर आवश्यक सलाह देते हुए सतर्कता बरतने को कहा। साथ ही आई फ़्लू की शिकायत पर चिकित्सक की सलाह से उपचार की बात कही। सचिव प्रेम पाटीदार ने क्लब गतिविधियों की रुपरेखा रखी। इस दौरान लोकेन्द्र धाकड़, डॉ देवेंद्र पौराणिक, राजेंद्र पामेचा और डॉ सुरेश पमनानी भी मौजूद थे।