सावन की फुहारों के बीच मालवा की धरा पर गूंजेगे वायलिन के सुर
मन्दसौर । सावन की फुहारों के बीच अंतर्राष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके द्वारा विरासत 2023 श्रृंखला के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में दिनांक 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वायलिन वादन की कार्य शालाएं आयोजित की जायेंगी। ये कार्यशालाएं लेक- डेम पद्धति से आयोजित होंगी यानि संबंधित वाद्य यंत्र के बारे में लेक्चर के साथ प्रस्तुति दी जाएगी । श्रृंखला की पहली प्रस्तुति 7 अगस्त को सुबह 9.30 बजे वात्सल्य पब्लिक स्कूल तथा दूसरी प्रस्तुति दोपहर 12 बजे करनी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगी । स्पिक मैके मंदसौर चैप्टर के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि वायलिन वादन के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा सम्मान से सम्मानित कलाकार मानस कुमार के साथ शान्तनु तबले पर संगत देंगे ।