बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर की पट्टियों को जप्त किया
मंदसौर । जिले के गांधीसागर नं. ३ के बस स्टेण्ड पर पुलिस ने अवैध रूप से पत्थर की पट्टीयों का परिवहन कर ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने इस प्रकरण में बिना नम्बर के ट्रेक्टर के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414, खान एवं खनिज अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की है। इस प्रकरण में आरोपी राधेश्याम पिता नारूजी लोटियाना जिला चित्तौड़गढ़ (राज.) के कब्जे से बिना नम्बर का ट्रेक्टर मय ट्राली में भरे 200 पत्थर की पट्टियों को जप्त किया।