कांग्रेस का मंदसौर और मल्हारगढ़ विधानसभा का प्रशिक्षण 7 को
मन्दसौर। कांग्रेस का आगामी ७ अगस्त को मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय महाविद्यालय आॅडीटोरियम महू-नीमच रोड पर आयोजित किया गया हैं। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक संजय कामले, जिला कांग्रेस प्रभारी अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन की उपस्थिति में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, मंडलम, सेक्टर एवं बीएलए पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। दो सत्रों में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में सुबह 10 बजे मंदसौर विधानसभा एवं दोपहर 2 बजे मल्हारगढ़ विधान सभा के प्रशिणार्थी के लिये समय आरक्षित किया गया है।