रतलाम में राम मंदिर को लेकर दिग्गजों के बीच चुनावी बयानबाजी
रतलाम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है । रतलाम में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पहुंचे थे । जहाँ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बीच राजनीतिक बयान बाजी देखने को मिली है । कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनवरी में जब भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा तो उद्घाटन के मौके पर भगवान राम के अस्तित्व को काल्पनिक करार देने वाले सोनिया राहुल और दिग्विजय सिंह के पास भी भगवान राम लला के दर्शन कर अपने पाप धो लेने का अवसर होगा।
विजयवर्गीय के इस बयान पर सज्जन वर्मा बोले….
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर सज्जन वर्मा का बयान भी सामने आया है। सज्जन वर्मा ने कहा कि राम मंदिर क्या वह बनवा रहे हैं..वह बुलाने वाले होते कौन हैं, यदि आमंत्रण देना है तो अपने नेता मोदी को बोलो.. उद्घाटन में छाती ठोक कर जाएंगे और उद्घाटन भी हम ही करेंगे.. मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के कैलाश विजयवर्गीय के दावे पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय शिवराज सिंह चौहान को झूठे सपने दिखा रहे हैं।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी