नाहरखेड़ी एवं बरनावद में दी मलेरिया डेंगू बचाव की जानकारी

तराना ।  विकासखंड स्तर पर मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार के साथ-साथ लार्वा सर्वे फीवर सर्वे एवं बुखार रोगियों की मौके पर ही आरडीटी से जांच कर उपचार दिया जा रहा है गुरुवार को ग्राम पंचायत नाहर खेड़ी सरपंच पप्पू सिंह चांदना ग्राम बरनावद में मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी मलेरिया इंस्पेक्टर द्वारा दी गई एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर आम नागरिकों प्रचार-प्रसार के माध्यम से बताया जा रहा है कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें जहां जमा पानी है उसकी निकासी करें। मलेरिया डेंगू के मच्छर साफ पानी एव रुके हुए पानी में ही पैदा होते हैं। उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पवार ने दी।