यादवोत्थान समिति मालवांचल की वार्षिक बैठक संपन्न
बड़नगर । विगत दिवस यादवोत्थान समिति मालवांचल बड़नगर की बैठक डायवर्शन रोड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा की गई । जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन करना, प्रतिवर्ष होने वाले सामूहिक विवाह का आयोजन, रेजांगला दिवस पर वाहन यात्रा निकालना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष रामेश्वर बाबा, महासचिव गिरिराज यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीण यादव , शंकरलाल वागल, गेंदालाल यादव, एड. मथुरालाल यादव, रामचन्द्र जोहरी, मोहनलाल, यशवंत मुकाती, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश भाकर, पूनमचंद कोदिया, अनोखीलाल, शांतिलाल, गोपाल, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश वागल, रामचंद्र यादव, रामेश्वर झड़, सुनील यादव असावता, लालू कौदीया, सुरेश ओढ़, शांतिलाल भांकर, मोहन झड़ दांगी खेड़ी आदि उपस्थित थे। जानकारी जानकीलाल भाकर आजंदा ने दी। आशाराम बराडिया राजेश वागल, शंकर लाल यादव, प्रवेश वर, राधेश्याम औड़, बनवारीलाल झड़ सुरेश वर, कृष्ण पाल गारीयां, मोहनलाल औड़, धर्मेंद्र राबड़, मनोज यादव, संतोष यादव, रामू यादव, महिला विंग अध्यक्ष सरिता राजेंद्र यादव सहित समाज के सम्माननिय सदस्य उपस्थित थे।