खंडूजा मेडिकल एसो-सिशन के अध्यक्ष नियुक्त
तराना । उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन के तहसील प्रतिनिधि संजय जैन की अनुशंसा पर तराना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्वाचन संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर नीरज खंडूजा का मनोनयन किया । साथ ही प्रथम उपाध्यक्ष सुनील पाटीदार द्वितीय उपाध्यक्ष अरुण पाटीदार सचिव नरेंद्र पाटीदार सह सचिव मनीष सोनी कोषाध्यक्ष नवीन जाजू प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ध्रुव जैन को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ केमिस्ट, बलराम जाजू, महेश गर्ग, दिनेश जैन, पूर्व अध्यक्ष जेपी गगरानी जिले में विशेष आमंत्रित प्रेम पाटीदार सुशील डोडिया एवं सभी केमिस्ट साथी विजय जैन,डॉ आर खान, डॉ शेलेन्द्र सोलंकी, डॉ वकार काजी, डॉ अभिषेक पाटीदार, डॉ विजय अधिकारी, राजेश शर्मा, बलवीर कोर बग्गा, हेमंत आद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज खंडूजा का स्वागत किया।