भागवत ज्ञान गंगा के माध्यम युवा पीढ़ी आध्यात्म की ओर अग्रसर हो
तराना । तहसील के ग्राम बिजपडी में पटेल पर्वत सिंह आंजना के निवास स्थान पर चल रहे भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के तृतीय दिवस पावन अवसर पर भागवत वाचक सुभाष शर्मा कहां की भक्त प्रहलाद ने बाल्यकाल से ही अध्यात्म की ओर अग्रसर होकर अपने एवं अपने परिवार व मानव समाज का कल्याण किया आज की युवा पीढ़ी मैं नशे खोरी का बहुत प्रचलन है। युवा पीढ़ी अपने मूल उद्देश्य भटक चुकी है ऐसे में सामाजिक अपराध को बढ़ावा मिला है युवा पीढ़ी को चाहिए कि अध्यात्म की ओर अग्रसर होकर अपने एवं अपने परिवार व राष्ट्र को दिशा प्रदान करें युवा पीढ़ी की आज राष्ट्र को आवश्यकता है इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कालू सिंह आंजना, करण सिंह ,आंजना बापू सिंह आंजना गोपाल सिंह आंजना, विक्रम सिंह जी आंजना बिचपड़ी कमल सिंह आंजना हालु खेड़ी एवं चंपालाल आंजना सादबा वह ग्राम बिचपड़ी की धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी। उपरोक्त जानकारी रामेश्वर अंजना द्वारा प्रदान की गई।