राहुल की सजा पर राहत मिलने को लेकर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
ब्यावरा। ब्यावरा शहर में शुक्रवार को कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने को लेकर पीपल चौराहे पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया। राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी अब उस पर रोक लगा दी। कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पीपल चौराहे पर एकत्रित हुए जहाँ उन्होंने आतिशबाजी करते हुए खुशी बनाई। इस मौके पर विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा आज सत्य को जीत हुई तो वहीं जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने कहा सत्य परेशान हो सकता पराजित नहीं। जश्न मानने के दौरान कई कांग्रेस लोग मौजूद थे।