श्रीनृसिंह गौशाला सेवा समिति द्वारा विशाल पदयात्रा
ब्यावरा । राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में अजनार नदी के सुरम्य तट पर स्थित श्री नृसिंह गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में एक विशाल पदयात्रा निकली जो नगर के मुख्य मार्ग इंदौर नाका अहिंसा द्वार मातृछाया कांप्लेक्स पीपल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, मां मंशापूर्ण वैष्णोदेवी मंदिर रेलवे चौराहा होते हुए समीपस्थ ग्राम चाठा, कालीपीठ होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी जहां दांगीपुरा में रात्रि विश्राम के बाद प्रसिद्ध कामखेड़ा वाले बालाजी महाराज के यहां पहुंचेगी, पदयात्रा में कई लोग ध्वज थामे जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यातायात एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी।