सवारी के दिन स्कूल का पूरा अवकाश रखने की उठी मांग

उज्जैन। कलेक्टर साहब ने बाबा महाकाल की सवारी को लेकर सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी और रविवार को स्कूल चालू रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन प्रशासन का रविवार को स्कूल चालू रखने का यह निर्णय ज्यादा दिन नहीं चला और वापस कलेक्टर ने सभी स्कूलों को सोमवार दोपहर तक लगाने के निर्देश जारी कर दिए। सोमवार को सभी स्कूल चालू हो गए। लेकिन कई पालकों का कहना है कि सोमवार को सवारी के दिन स्कूलों का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। ताकि लोग अपनी फैमिली के साथ सवारी देखने जा सके। सोमवार को सवारी के दिन बहार के दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में कई क्षेत्रों में वाहनों का जाम लगा रहता है साथ ही स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने वाली स्कूल बसें भी जाम में फस जाती है इस कारण बच्चे भी स्कूल से छूटने के बाद समय पर घर नहीं पहुंच पाते और इस तरह की अव्यवस्था से परिजनों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं नागरिकों का कहना है कि सोमवार को सवारी के दिन अगर स्कूल का अवकाश रहेगा तो उन्हें भी सवारी देखने का अवसर मिलेगा। बच्चे भी स्कूल से लेट नहीं आएंगे और यातायात व्यवस्था भी नहीं बिगड़ेगी।

You may have missed