भोपाल में 10 ठिकानों पर एनआईए छापे, पूछताछ के बाद महिला, देवर को छोड़ा
दिल्ली में दर्ज केस के सिलसिले में कार्रवाई
भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने रविवार तड़के 4 बजे भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 11 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी।
फिल्म अभिनेता रजा मुराद के रिश्तेदार के मकान में किराए से महिला महिला
एनआईए की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद में छापामार कार्रवाई के दौरान महिला समीना और उसके देवर शोएब को हिरासत में लिया। समीना और उसका परिवार यहां किराए से रहता है। मकान एक्टर रजा मुराद के दामाद के छोटे भाई का है। डेढ़ साल से समीना और उसका परिवार यहां किराए से रह रहा है।
मुजाहिद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है। मुजाहिद, समीना का जीजा बताया जा रहा है। वह भी किराए से रहता है। मुजाहिद और बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है।
दवा बनाकर ऑनलाइन सेल करती थी महिला
समीना के परिवार का कहना है कि उसे कभी संदिग्ध गतिविधियों में नहीं देखा। वह दवाएं बनाने का काम करती है। इन्हें ऑनलाइन सेल करती है। NIA उसे क्यों पकड़ा, कोई जानकारी नहीं है।
भोपाल HUT केस में हैदराबाद से सलमान गिरफ्तार
भोपाल हिज्ब उत तहरीर (HUT) केस में भी NIA ने 17वें आरोपी सलमान को तेलंगाना के हैदराबाद से 1 अगस्त को गिरफ्तार किया है। वह राजेंद्र नगर में छुपा हुआ था। इसी साल मई में जांच एजेंसी ने भोपाल और हैदराबाद में छापामार कार्रवाई कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
सलमान, हिज्ब उत तहरीर का एक्टिव मेंबर था। वह हैदराबाद में HUT को लीड कर रहा था। मध्यप्रदेश में HUT के विस्तार का काम कर रहे सलीम से भी वह जुड़ा हुआ था।