धार्मिक स्थल पर फेंका पेट्रोल बम, तीन गाड़ियों से आए थे असामाजिक तत्व, पुलिस कर रही जांच

इंदौर। असामाजिक तत्वों ने इंदौर में एक धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। मल्हारगंज थाना पुलिस ने शरारतियों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि सात आरोपित तीन गाड़ियों पर आए थे। उन्होंने धार्मिक स्थल की तरफ पेट्रोल बम फेंका था। एएसआइ अमोद सिंह के मुताबिक, जवाहर मार्ग निवासी मोहम्मद शाबिर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। आरोपित स्कूटर से आए और धार्मिक स्थल की तरफ बोतल फेंक कर भाग गए। एक बोतल धार्मिक स्थल की दीवार पर लगी, जबकि दूसरी धार्मिक स्थल के सामने आकर गिरी। बोतलों में पेट्रोल भरा हुआ था। अफरोज खान के मुताबिक, शनिवार दोपहर धार्मिक स्थल की दीवार पर निशान देखकर फुटेज देखे तो पता चला कि आरोपित तीन गाड़ियों पर आए थे। इमाम आदि से चर्चा करने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
धार्मिक स्थल पर आग लगाने की कोशिश
एमजी रोड़ थाना पुलिस ने भी मोहम्मद शाकिर पुत्र इसराइल अली की शिकायत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है। शाकिर के मुताबिक, अज्ञात व्यक्तियों ने धार्मिक स्थल पर चादर हटाकर आग लगा दी।