कहीं यह इंदौर की कौमी फिजा बिगाड़ने की साजिश तो नहीं..!
कुछ उत्पाती चुनावी वर्ष में लगातार बना रहे धर्म स्थलों को निशाना
इंदौर। धर्म स्थलों के साथ छेड़छाड़ की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखकर लगता है कि कुछ लोग शहर की फिजा को बिगाड़ना चाहते हैं। गौरतलब है कि यह चुनावी वर्ष है और चार-पांच माह में ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह देखने में आ रहा है कि कुछ उत्पाती लोग धर्म स्थलों को निशाना बनाकर सांप्रदायिक भावना भड़का कर कौमी फिजा बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं।
इंदौर में धार्मिक स्थलों में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बाणगंगा में शनिवार को एक शराबी ने धार्मिक स्थल पर मूर्ति से छेड़छाड़ की। हालांकि लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। एमजी रोड पर भी इसी तरह एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है। वहीं चार दिन पहले द्वारकापुरी में भी एक मंदिर में नंदी की मूर्ति उखाड़ी गई। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को एक युवती और उसके साथ आए तीन युवकों ने मस्जिद की दीवार पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका। आग लगने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मल्हारगंज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
मल्हारगंज पुलिस ने मुकेरीपुरा मस्जिद के सदर मोहम्मद इमरान की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार एक युवती ओर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मोहम्मद इमरान ने कहा कि शनिवार को वह दोपहर में मस्जिद पर नमाज के लिये गए। इस दौरान दीवार पर रखे गमले में कांच के टुकड़े पड़े दिखे। इसी के साथ पास में बोतल पड़ी हुई मिली। जब मजिस्द में लगे कैमरे चेक किये तो उसमें 5 अगस्त की रात 2 बजे के लगभग दो स्कूटर पर सवार तीन लड़के वहां पहुंचे। इनके साथ एक युवती भी थी। ये सभी दीवार पर बोतल फेंकते हुए दिखाई दिए। इससे आग की लपटें भी उठीं। मामले में धार्मिक भावनांए भड़काने को लेकर पुलिस ने 295 ओर 34 की धाराओं में केस दर्ज किया है।
एमजी रोड पर भी धार्मिक स्थल पर छेड़छाड़
एमजी रोड पुलिस ने भी डीआरपी लाइन के धार्मिक स्थल पर मोहम्मद शाकिर निवासी सिकंदराबाद की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने चांद शाह वाली दरगाह पर चादर हटाकर वहां ज्वलनशील केमिकल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया।
बाणगंगा ओर द्वारकापुरी में मंदिरो में तोड़फोड़
बाणगंगा इलाके में शनिवार सुबह एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति लोगों को खंडित मिली। यहां लोगों ने शराब के नशे में धुत एक आरोपी को पकड़ा। नशे में वह मूर्ति से गले लग रहा था। इस दौरान मूर्ति खंडित हो गई। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया ओर थाने ले गई। द्वारकापुरी में गुरुवार को विदुर नगर इलाके में बने शिव मंदिर में भी बने नंदी की मूर्ति अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दी थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।